#अभ्युदय_से_चर्मोत्कर्ष #एपिसोड_33
#एक_सकारात्मक_विश्लेषण दिनांक : 23.02.2021, मंगलवार #लोकतंत्र_में_लोग_सरकार_बदलते_क्यों_हैं ..?? के उत्तर में सुश्री twitter.com/VanditaMishr जी अपने #क्विक_रिएक्शन के माध्यम से लिखती हैं की ; लोकतंत्र में "लोग" सरकार इसलिए बदलते हैं जिससे लोगों के #जीवन_स्तर_में_बढ़ोतरी , #सुरक्षा और #स्वतंत्रता आदि मुद्दों पर कुछ और #सकारात्मक_बदलाव को देखा और महसूस किया जा सके. सरकार यह छोटी सी बात नहीं समझ पा रही है कि यह देश आज, कल या पिछले कल नहीं बना, इसका निर्माण #गीता लिखने और #श्रीराम के पैदा होने से पहले ही हो चुका था. यहां......आम जनमानस को डराया नहीं जा सकता. #श्रीमद्भागवतगीता के 16वें अध्याय में दैवीय गुण बताए गए हैं जिसमें " #अभय " सबसे ऊपर है. यह भारत का गुण है, भारत की #आत्मा है... और ज्यादा पढ़ने हेतु नीचे दिए #क्विक_रिएक्शन को और #श्रीमद्भागवद्गीता के 16वें अध्याय को पुरा पढ़ें. ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● #रामचरितमानस के उत्तरकांड में भी बाबा तुलसीदास जी लिखते हैं कि लंकाविजय के उपरांत अयोध्या में राज्याभिषेक के बाद एक दिन प्रभु श्रीराम अपने सभी स...