Posts

Showing posts from August, 2019

#अभ्युदय_से_चर्मोत्कर्ष #एपिसोड-20

Image
                                 #नेतृत्व नेतृत्व यानी लीडरशिप के गुण को कुछ लोग केवल नेताओं से जोड़कर देखते हैं कि जो नेता है वे नेतृत्व करते हैं ; लेकिन यह सही नहीं है. “बुज़ुर्ग कहते थे कि तहज़ीब किसी नवाब के शबिस्तान में रखा हुआ गुलदान नहीं कि चन्द ख़ास लोग ही उसके मालिक-मुख़्तार बन जाएँ।” प्रत्येक व्यक्ति के अंदर नेतृत्व का गुण है और प्रत्येक व्यक्ति स्वयं का नेता है. नेतृत्व पूर्व निर्धारित नहीं होता. यह कोई जीन नहीं है न ही यह कोई जन्मजात गुण है. कई बार खास वह विपरीत परिस्थितियां भी व्यक्ति के नेतृत्व के गुणों को बाहर लाने में निर्णायक भूमिका निभाती है. नेतृत्व का अर्थ ऊंचाई या शिखर प्राप्त करना कदापि नहीं होना चाहिए. अपितु वास्तविक नेतृत्व वह होता है जिसमें नेता आगे बढ़कर मुसीबतों को चीरता है. सामान्य इंसान हीं नेतृत्व करते हैं.  शिखर पर पहुंचने की शुरुआत छोटे से काम से ही होती है जो नेतृत्व की क्षमता को संवारती है. हजार मील लंबी यात्रा भी एक छोटे कदम से शुरू होती है. इसलिए आज स...