#अभ्युदय_से_चर्मोत्कर्ष #एपिसोड-20

                                 #नेतृत्व

नेतृत्व यानी लीडरशिप के गुण को कुछ लोग केवल नेताओं से जोड़कर देखते हैं कि जो नेता है वे नेतृत्व करते हैं ; लेकिन यह सही नहीं है.

“बुज़ुर्ग कहते थे कि तहज़ीब किसी नवाब के शबिस्तान में रखा हुआ गुलदान नहीं कि चन्द ख़ास लोग ही उसके मालिक-मुख़्तार बन जाएँ।”



प्रत्येक व्यक्ति के अंदर नेतृत्व का गुण है और प्रत्येक व्यक्ति स्वयं का नेता है. नेतृत्व पूर्व निर्धारित नहीं होता. यह कोई जीन नहीं है न ही यह कोई जन्मजात गुण है. कई बार खास वह विपरीत परिस्थितियां भी व्यक्ति के नेतृत्व के गुणों को बाहर लाने में निर्णायक भूमिका निभाती है. नेतृत्व का अर्थ ऊंचाई या शिखर प्राप्त करना कदापि नहीं होना चाहिए. अपितु वास्तविक नेतृत्व वह होता है जिसमें नेता आगे बढ़कर मुसीबतों को चीरता है. सामान्य इंसान हीं नेतृत्व करते हैं. 
शिखर पर पहुंचने की शुरुआत छोटे से काम से ही होती है जो नेतृत्व की क्षमता को संवारती है. हजार मील लंबी यात्रा भी एक छोटे कदम से शुरू होती है. इसलिए आज से ही एक छोटा कदम उठाना प्रारंभ कर दें.  यह छोटा कदम नेतृत्व की शुरुआत है.  नेतृत्व के लिए प्रत्येक व्यक्ति को बस अपने अंदर के कुछ तत्वों को मजबूत बनाने की जरूरत है. यह मजबूत तत्व है सुनने की कला, परानुभूति की भावना, सपने देखना, साहस से काम लेना, जिम्मेदारी लेना, विनम्र होना, वर्तमान में जीना आदि. जो व्यक्ति व्यर्थ की बहस में पड़ते हैं, एक दूसरे पर दोषारोपण करते हैं वे कभी भी नेतृत्व नहीं कर सकते.  नेतृत्व की मुख्य शर्त ही है यही है कि सदैव ह्रदय में लोक कल्याण की भावना होनी चाहिए. वास्तविक लीडर के मन में कभी भी प्रसिद्ध होने की भावना नहीं होती. वे तो उसके द्वारा किए जा रहे उच्च कार्य होते हैं जो उसे पूरे विश्व के समकक्ष प्रसिद्ध बना देते हैं.
यदि आपने यह सोच लिया है कि आप में नेतृत्व की क्षमता विद्यमान नहीं है तो जरा रुकिए. एक बार फिर विचार कीजिए.  जब आप परीक्षा भवन में बैठे होते हैं तो अपनी उत्तर पुस्तिका का नेतृत्व कर रहे होते हैं, इसी प्रकार जब आप अपने बच्चों को समझा रहे होते हैं तो भी आप वहां नेतृत्व कर रहे होते हैं. इसलिए नेतृत्व की शक्ति विश्व के प्रत्येक व्यक्ति में विद्यमान है, इस बात को नकारा नहीं जा सकता. नेतृत्व कोई मंजिल नहीं है यह तो एक अनन्त यात्रा है. इस पर चलते रहिए. आपके अंदर नेतृत्व की चिंगारी धधक रही है, इसे सुलगा लीजिए. आपके व्यक्तित्व की रोशनी से जगमगा उठेगा.

Comments

Popular posts from this blog

#अभ्युदय_से_चर्मोत्कर्ष #एपिसोड--07

#अभ्युदय_से_चर्मोत्कर्ष #एपिसोड--05

#अभ्युदय_से_चर्मोत्कर्ष #एपिसोड--03