#अभ्युदय_से_चर्मोत्कर्ष #एपिसोड--12
#अभ्युदय_से_चर्मोत्कर्ष #एपिसोड-12 #मजबूत_उत्तरदायी_विपक्ष :- #स्वस्थ्य_लोकतंत्र आज जहाँ विश्व के अन्य देश मे बुजुर्गों की तादात बेतहासा बढ़ रही है वहीं हमारा लोकतांत्रिक गणराज्य 65% युवाओं के साथ युवान होता जा रहा है जो हमारे लिए गौरव की बात है। #न्यू_इंडिया के युवाओं की राजनैतिक सूझ-बूझ तब जैसी नहीं जब किसी नेता के आते हीं चाटुकारिता सुरु हो जाती थी, काफी भीड़ इकट्ठी हो जाती थी, नेताजी की एक ललक पाने को बेताब रहते थे। बात तो तब मोक्ष जैसी लगती थी जब गलती से भी नेता जी की मुस्कुराती नजर पड़ जाए और हाल चाल पूछ लें। अब की स्थितियां बिल्कुल बदल सी गई है, आज सभी युवा वो ग्रामीण हों चाहे शहरी वंचित, सभी पत्रकारिता व विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक हो चुके हैं, वो नेताओं की हरेक गतिविधियों को बारीकी से समझते हैं और वो समझते हैं कि कौन प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में जीतकर हमारे चर्मोत्कर्ष के लिए नीतियाँ बनाएगा। एकतरफ जहाँ विपक्ष नई गठबंधन को सृजित कर वर्तमान सरकार को उठा फेंकने को उद्धत है वहीं वर्तमान सरकार भी अच्छे प्रत्याशी चयनित करने में रुचि नहीं ले रही, इससे ...