#अभ्युदय_से_चर्मोत्कर्ष #एपिसोड_19
निवेदन मानव संशाधन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 में संशोधन के लिए अपने विचार देने हेतु आमंत्रण पर हमें अपने कौशल व अनुभवों को साझा करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। चिकित्सा सेवा शिक्षा को उत्कृष्ट बनाने के लिए "राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 " के पारा 16.8 में वर्णित सभी तथ्यों को हमने पढ़ा,जो कुछ मायने में काफी सुंदर व दूरदर्शी हैं। मगर कुछ तथ्यों को लेकर हमें बड़ा संशय भी हुआ। जिन नीतियों पर संशय हुआ उनके संशोधन हेतु उन सभी तथ्यों को एक जगह संकलित कर लिखने की हमें जरूरत महशुस हुई। हमारी प्रतिभा, ज्ञान व कौशल से यदि समाज के वंचित वर्गों का अभ्युदय न हो पाया, उनकी पीड़ा कम न हुई व उनका मार्गदर्शन न हो पाया तो हमारा कौशल, ज्ञान अपितु हमारे जीवन की सार्थकता किस काम की। अतः हमें "आर्थिक विषमता और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 " लिखने की आवश्यकता हुई। इस किताब को लिखने का हेतु चिकित्सा सेवा शिक्षा को सर्वसुलभ बनाना, चिकित्सा सेवा को उत्कृष्ट व ...