#अभ्युदय_से_चर्मोत्कर्ष #एपिसोड--13

#अभ्युदय_से_चर्मोत्कर्ष

#एपिसोड--13

#मेरा_राष्ट्रवाद_और_राष्ट्रीय_मतदाता_दिवस


मेरा #राष्ट्रवाद में शब्द शक्ति (वह लिखित शब्दों की हो या मौखिक संबंधों ) की अपेक्षा विचारशक्ति में अधिक विश्वास करता हूं । मेरे लिए राष्ट्रीयता और मानवता एक ही चीज है। मैं राष्ट्र भक्त इसलिए हूं कि मैं मानव और सहृदय हूं। मेरी राष्ट्रीयता एकांतिक नहीं है। जिस राष्ट्रवाद में मानवतावाद के प्रति उत्साह कम है वह उतना ही कम राष्ट्रवाद भी माना जाएगा। राष्ट्रवाद बुरी चीज नहीं है, बुरी है संकुचित वृति, स्वार्थपरता और एकांकिकता, जो आधुनिक राष्ट्र के विनाश के लिए उत्तरदायी है। भारतीय राष्ट्रवाद समूची मानवता के हित व उसकी सेवा के लिए स्वयं को संगठित करना यानी पूर्ण आत्माभिव्यक्ति की स्थिति को प्राप्त करना चाहता है।  यदि मैं भारतवासियों की सेवा न कर सका तो मैं मानवता की सेवा करने के योग्य भी नहीं बन पाऊंगा। मेरी राष्ट्रभक्ति में सामान्यतया सारी मानव जाति की भलाई समाविष्ट है। इस प्रकार मेरी भारत-सेवा में मानवता की सेवा समाविष्ट है। 

#राष्ट्रीय_मतदाता_दिवस की शुरुआत आठ वर्ष पहले 25 जनवरी 2011को भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने  चुनावी समर को बरकरार रखने के मकसद से थी। लेकिन मतदाताओं की लगातार बढ़ती चुनावों के प्रति उदासीनता को देखते हुए मतदाता दिवस महज रस्म अदायगी तक सीमित ना रहे।  लोकतंत्र की जड़ों को जीवंत रखने के लिए देश के प्रत्येक अधिकृत मतदाता को अपने मत का इस्तेमाल करना चाहिए। यह चिंता का विषय है कि देश के मतदाताओं का वास्तविक मतदान की तरफ कम और नोटा की ओर रुझान बढ़ता जा रहा है।

हमें समझना होगा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है यहां की शासन व्यवस्था का संचालन यहां के लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधि के द्वारा होता है। अतः हम सभी अपने हक व अधिकार को समझें और प्रण लें की बिना किसी लालच के देश में एक अच्छी सरकार का गठन कराएंगे। अपने मताधिकार का प्रयोग कर ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे जो जनहित व देश हित में करने वाला हो।  किसी तरह का लालच व दबाव देने वाले नेताओं को दरकिनार कर एक स्वच्छ छवि के नेता को अपना प्रतिनिधि चुने सुनेंगे। किसी भी कीमत पर भ्रष्ट नेताओं को संसद में जाने से रोकना हर मतदाता की जिम्मेवारी है। ऐसा तभी होगा जब हम एक-एक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे  व जाति धर्म से ऊपर उठकर निष्पक्ष ईमानदार नेता का चयन करेंगे।
🇮🇳
वन्देमातरम, जय हिंद🚩
अक्षय आनन्द श्री, बिहार

Comments

Popular posts from this blog

#अभ्युदय_से_चर्मोत्कर्ष #एपिसोड--07

#अभ्युदय_से_चर्मोत्कर्ष #एपिसोड--05

#अभ्युदय_से_चर्मोत्कर्ष #एपिसोड--03