#अभ्युदय_से_चर्मोत्कर्ष #एपिसोड--14
#अभ्युदय_से_चर्मोत्कर्ष
#एपिसोड--14
अल्पसंख्यकवाद बनाम बहुसंख्यकवाद राजनैतिक परिदृष्य
#एपिसोड--14
अल्पसंख्यकवाद बनाम बहुसंख्यकवाद राजनैतिक परिदृष्य
2011-2015 में देश के लिए काबिल प्रशासनिक अधिकारीयों के चयन हेतु UPSC में CSAT प्रयोग हो या देश की चिकित्सा शिक्षा के लिए संचालित एकल प्रवेश परीक्षा NEETug और अभियंत्रण शिक्षा के लिए संचालित प्रवेश परीक्षा JEE Main & Advance के लिए ऊपरी आयुसीमा निर्धारण का मामला हो, मतलब प्रतियोगिता परीक्षा रोजगारपरख हों या शिक्षा प्राप्त करने हेतु, हासिये पर स्थित वंचित युवा अभ्यर्थियों को परिष्कृत करने की नौकरशाही निति से राष्ट्र के मानव संसाधन का जिस प्रकार प्रताड़ित करने का काम कर रही है ये राष्ट्र की प्रगति के लिए अशुभ संकेत हैं।
प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रवेश के लिए नव-निर्धारित पात्रता, परीक्षा की पवित्रता व प्रणाली में नए नए परिकल्पनाओं के नवोन्मेष से व्यथित होकर हमारे जुनूनी जज्बे से ओतप्रोत हमारे जाँवाज जवान युवा साथी या तो सड़कों पर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं, पैदल मार्च कर रहे हैं, अपनी मांगों के संदर्भ को सोशल मीडिया नेटवर्किंग में ट्रेंड (पत्राचार इत्यादि) कर सम्बंधित लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं और चिकित्सा शिक्षा व अभियंत्रण शिक्षा के शिक्षार्थी न्याय की गुहार लिए न्याय हेतु सुप्रीमकोर्ट के शरण मे हैं व तारिख पे तारीख की प्रतीक्षा कर रहे हैं। कितने दुख की बात है कि हमारे देश की युवा मानव संसाधन का इस कदर दुरुपयोग हो रहा है और वर्तमान समय मे हमारे देश की एकता और अखंडता का नेतृत्व कर रहे जनप्रतिनिधि सत्ता लोभ की जिजीविषा पूरी करने हेतु बहुसंख्यकवाद बनाम अल्पसंख्यकवाद की राजनीति में डुबे हैं, ऐसे में तो अल्पसंख्यक तो घुट घुट कर मर हीं जाएंगे क्योंकि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा देश विभिन्न प्रदेशों से आते हैं व बेशक ये आपके वोटबैंक को प्रभावित नहीं कर सकते व इनकी संख्या भी कम है मगर हैं तो स्वतंत्र भारत के नागरिक हीं न !!
🇮🇳 कौन वंचित युवा चर्मोत्कर्ष के लिए इनकी समस्याओं को सुन व समझ एक स्थायी निदान निकलेगा ??
🇮🇳 कब तक युवा लोकतांत्रिक सरकारों के गलत नियम नीति की बलि चढ़ते रहेंगे ??
🇮🇳 क्या स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई इसी दिन के लिए लड़ी गई थी ??
🇮🇳 देश को आजादी इसी लिए दिलाई गई थी कि पहले जनमानस गोरों के गुलाम थे, शोषित थे अब अपनों के शोषित होंगे ??
🇮🇳 क्या यही नीतियों से हमारे राष्ट्र की एकता और अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़ेगा ??
रिहा कर दे क़फ़स की क़ैद से घायल परिंदे को,
किसी के दर्द को इस दिल में कितने साल पालेगा..!!🍂
किसी के दर्द को इस दिल में कितने साल पालेगा..!!🍂

Comments
Post a Comment