#अभ्युदय_से_चर्मोत्कर्ष #एपिसोड_53
हमारी कविता संग्रह :
“आपसे बिछड़े तो…”
आपसे यदि बिछड़े तो, हम खूब रोया करेंगे
जब भी याद आएंगे आप, हम पुकारा करेंगे
बड़े बेबस, लाचार और मजबूर हैं अभी हम तो
क्या कहूँ आपको कहने से और उलझ जाएंगे
आपसे यदि बिछड़े तो…
समय से पीछे होने की सजा वक्त न दे मुझको
आपसे बिछड़ के किसी और के भी न हो पाएंगे
आपसे यदि यदि बिछड़े तो…
आप सा हमसफर न मिला न मिल सकेगा मुझे
आप सोचिए भला आपके बगैर कैसे जी पाएंगे
आपसे यदि…
आप हैं, हम हैं, ये वादियाँ हैं और सुहाना सफर
हम जब मिलेंगे तो आपको हरदम सँवारा करेंगे
आपसे यदि बिछड़े तो…
Comments
Post a Comment