#अभ्युदय_से_चर्मोत्कर्ष #एपिसोड_54

हमारी कविता संग्रह :



उफ्फ मेरा चाँद

न जाने कितनों को दीवाना बनाएगा
कभी दीवाना हुआ बादल
कभी दीवाने हुए कायल
उफ्फ मेरा चाँद…

न जाने कितनों को भला तड़पायेगा
कभी यह घन में छुपता
कभी यह मन में छुपता
उफ्फ मेरा चाँद…

न जाने कौन सी पीड़ को छुपाता दिल में
कभी इसका आकार घटता-बढ़ता
कभी तन पे में काला धब्बा दिखता
उफ्फ मेरा चाँद…

न जाने कौन सी अदा है इसके फलक पर
कभी इसमें महबूब नजर आए
कभी इसमें महबूबा नजर आए
उफ्फ मेरा चाँद…

न जाने कब तृप्त होंगे मन भी नयन भी
कभी कोई चकोर रात भर तकता 
कभी दीवाना दिनभर आहें भरता
उफ्फ मेरा चाँद…

न जाने मेरे चाँद को किसकी नजर लगी
कभी अमावस की रात होती है
कभी नभ में बदल घुमड़ते हैं
उफ्फ मेरा चाँद…

न जाने चाँद के चांदनी की शीतलता मिलेगी
कभी बरगद के पेड़ों से ओझल होती हैं
कभी वो बदल के पीछे छुप जाती है
उफ्फ मेरा चाँद…

Comments

Popular posts from this blog

#अभ्युदय_से_चर्मोत्कर्ष #एपिसोड--07

#अभ्युदय_से_चर्मोत्कर्ष #एपिसोड--05

#अभ्युदय_से_चर्मोत्कर्ष #एपिसोड--03